Ranchi : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची की मेजबानी में आयोजित की गयी जोनल स्तरीय ईस्ट जोनल बैंड प्रतियोगिता का खेल गांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सफलतापूर्वक समापन हुआ.
इस प्रतियोगिता में पूर्वी भारत के छह राज्यों—झारखंड, असम, मिजोरम, त्रिपुरा, उड़ीसा और सिक्किम—से आए कुल 15 बालक एवं बालिका वर्ग के पाइप और ब्रास बैंड दलों ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से संगीत, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक एवं मुख्य अतिथि शशि रंजन, जेएसएसपीएस के सीईओ नवीन झा तथा राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं बैलून उड़ाकर किया गया.
वहीं. समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के राजस्व, निबंधन एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता, अखंडता तथा कला-संस्कृति के प्रति रुचि को बढ़ावा देते हैं.
परिणामों की घोषणा के अनुसार पाइप बैंड बालक एवं बालिका वर्ग में झारखंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सिक्किम द्वितीय एवं मिजोरम तृतीय स्थान पर रहे. ब्रास बैंड बालिका वर्ग में त्रिपुरा ने प्रथम, झारखंड ने द्वितीय और असम ने तृतीय स्थान हासिल किया. वहीं, ब्रास बैंड बालक वर्ग में झारखंड प्रथम, त्रिपुरा द्वितीय तथा उड़ीसा तृतीय स्थान पर रहा.
प्रत्येक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राज्य को ₹10,000, द्वितीय को ₹7,000 तथा तृतीय को ₹3,000 की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई. चारों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राज्यों को राष्ट्रीय स्तर की बैंड प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा.
कार्यक्रम का संचालन समन्वयक चंद्रदेव सिंह ने किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह सहित विभागीय पदाधिकारियों ने सभी विजेता राज्यों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment