Search

झारखंड की अंडर-17 एथलेटिक्स टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में किया कमाल

Ranchi : झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तहत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की अगुवाई में लखनऊ गई अंडर-17 एथलेटिक्स टीम ने 69वीं राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में बालक वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया.

 

प्रतियोगिता में ट्रिपल जंप स्पर्धा में विनीत उरांव ने रजत पदक जीता. वहीं 3000 मीटर दौड़ में संतोष कुमार ने कांस्य पदक जीतकर झारखंड का नाम रोशन किया.

 

यह प्रतियोगिता गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में 13 से 17 दिसंबर तक आयोजित की गई. देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया. टीम का नेतृत्व कोच/मैनेजर जटाशंकर पांडेय, प्रशांत कुमार और गीतांजलि सिंह ने किया.

 

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग और राज्य खेल कोषांग के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp