Search

रांची डीसी ने धान अधिप्राप्ति जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

  • किसानों को मिलेगा ₹2450 प्रति क्विंटल का पूरा लाभ

Ranchi : उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री ने सोमवार को समाहरणालय परिसर से धान अधिप्राप्ति और विभागीय योजनाओं की जानकारी देने वाले जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

 

यह रथ खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत चल रहे धान खरीद अभियान की जानकारी किसानों तक पहुंचाएगा. धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया 15 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है.

 

किसानों को केंद्र सरकार के एमएसपी ₹2369 प्रति क्विंटल के साथ राज्य सरकार की ओर से ₹81 प्रति क्विंटल का बोनस दिया जा रहा है. इस तरह किसानों को कुल ₹2450 प्रति क्विंटल का भुगतान एकमुश्त और समय पर किया जाएगा.

 

उपायुक्त ने बताया कि रांची जिले में धान खरीद के लिए कुल 43 अधिप्राप्ति केंद्र बनाए गए हैं. किसान ई-उपार्जन मोबाइल ऐप के जरिए खुद पंजीकरण कर सकते हैं, स्लॉट बुक कर सकते हैं और भुगतान की स्थिति भी देख सकते हैं. सभी केंद्रों पर 4G ई-पॉस मशीन से बायोमेट्रिक सत्यापन की व्यवस्था की गई है, ताकि लेन-देन सुरक्षित रहे.

 

जागरुकता रथ के माध्यम से धान खरीद के साथ-साथ पीडीएस, राशन कार्ड, खाद्य सुरक्षा योजना और उपभोक्ता अधिकार जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी गांव-गांव तक पहुंचाई जाएगी.

 

उपायुक्त ने किसानों से अपील की कि वे अपना धान सीधे सरकारी अधिप्राप्ति केंद्रों पर बेचें, ताकि उन्हें एमएसपी और बोनस का पूरा लाभ मिल सके और बिचौलियों से बचा जा सके.

 

जरूरी जानकारी एक नजर में

धान खरीद शुरू: 15 दिसंबर 2025

कुल दर: ₹2450 प्रति क्विंटल

रांची में केंद्र: 43

लक्ष्य: 3.50 लाख क्विंटल

पंजीकृत किसान: 7755

नया पंजीकरण: https://uparjan.jharkhand.gov.in

हेल्पलाइन: 1967 / 1800 2125 512

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp