Search

सतगावां थाना के सरवाहना के पास बारातियों से भरी गाड़ी पलटी, कई लोग घायल

Koderma: सतगावां थाना क्षेत्र के सरवाहना के पास रविवार की रात बारातियों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें कई लोगों के घायल हुए हैं. हालांकि बारातियों से भरा वाहन नहर में पलटने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया. ग्रामीणों के अनुसार बताया जा रहा है कि वाहन में 20 से 25 लोग सवार थे. बाराती वाहन गावां थाना क्षेत्र के अमतोड़ो से बिहार के नवादा स्थित रोह थाना क्षेत्र के अजयनगर गांव जा रही थी. इसी दौरान सरवाहना के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. [caption id="attachment_93222" align="aligncenter" width="600"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/06/11-24.jpg"

alt="सतगावां थाना के सरवाहना के पास बारातियों से भरी गाड़ी पलटी, कई लोग घायल" width="600" height="400" /> सतगावां थाना के सरवाहना के पास बारातियों से भरी गाड़ी पलटी, कई लोग घायल[/caption] इसे भी पढ़ें-इरफान">https://lagatar.in/biranchi-warned-irfan-come-to-your-senses-otherwise-we-are-ready-to-complain/93184/">इरफान

को बिरंची ने दी चेतावनी- होश में आ जायें, नहीं तो हमलोग फरियाने को तैयार हैं
ग्रामीणों ने बताया कि रात में ही ऑटो से घायल लोगों को गावां की ओर ले जाया गया. जिससे ये नहीं पता चल पाया कि कितने लोग घायल हैं. सुबह में इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा सतगावां थाना को दी गई. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी नीतीश कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हैं. इसे भी पढ़ें-नियुक्ति">https://lagatar.in/on-appointment-babulal-targeted-hemant-government-jmm-said-where-are-14-crore-jobs-in-7-years/93170/">नियुक्ति

पर बाबूलाल ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, JMM ने कहा,’ 7 साल में 14 करोड़ नौकरियां कहां हैं’
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp