Ranchi : रांची सीबीआई (रांची) की टीम रोज वैली चिटफंड घोटाले की जांच में 11 दिसंबर को खूंटी पहुंचेगी. सीबीआई की टीम 12 दिसंबर तक खूंटी सर्किट हाउस में रुकेगी.
इस दौरान रोज वैली होटल एंड इंटरटेनमेंट लिमिटेड में निवेश करने वाले लोग अपने-अपने मामलों की शिकायतों से संबंधित दस्तावेज सीबीआई अधिकारियों को दे सकेंगे.
सीबीआई की टीम हाईकोर्ट द्वारा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में दिए गए आदेश के आलोक में रोज वैली ग्रुप के खिलाफ जांच कर रही है. इस ग्रुप ने देश के विभिन्न राज्य को लोगों को कम समय में बेहतर मुनाफे का लालच देकर निवेश कराया.
इसके बाद लोगों का जमा किया हुआ 1078 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गई. इस कंपनी ने झारखंड के लोगों को भी बेहतर रिटर्न के नाम पर ठगा है. ठगी के शिकार लोग सीबीआई अधिकारियों से मिल कर रोज वैली में किए गए निवेश से संबंधित शिकायत कर सकते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment