Search

रांची : अंडर-15 गर्ल्स ने बढ़ाया रोमांच, ट्रिजल की कठिन जीत

Ranchi: रांची में जारी पांचवीं UTT नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के चौथे दिन अंडर-15 वर्ग ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं. अंडर-17 के ग्रुप मैच खत्म होने के बाद अब मेन ड्रॉ की तैयारी जोरों पर है. जबकि सीनियर मुकाबलों का ड्रॉ मंगलवार को जारी होगा.

 

अंडर-15 बॉयज में पंजाब के ट्रिजल वोहरा को बंगाल के सौमिक देब के खिलाफ कड़ी मेहनत करनी पड़ी. 1-2 से पीछे होने के बाद ट्रिजल ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबला 14-12, 8-11, 7-11, 11-5, 11-8 से जीता.

अंडर-15 गर्ल्स में चार मैच पूरे पांच गेम तक चले और खिलाड़ियों ने बेहतरीन जज़्बा दिखाया.

श्री शान्वी (PSPBA) ने दो गेम हारकर भी पारनवी (WB) को हराया: 8-11, 7-11, 11-6, 11-7, 11-7

पूजा अंबटी (TN) ने रिपर्णा साहा (WB) को हराया: 8-11, 11-6, 11-6, 6-11, 11-7

गुजरात की दानिया गोडिल ने शानदार वापसी करते हुए ख्याति शर्मा को मात दी: 5-11, 12-14, 11-5, 13-11, 11-9

आद्या बाहेती ने मिहिका उदुपा को हराया: 11-6, 5-11, 6-11, 11-5, 11-7

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp