Ranchi: भारत सरकार के गृह मंत्रालय (एमएचए) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए डीएसपी अविनाश कुमार को झारखंड कैडर की भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में पदोन्नति द्वारा नियुक्त किया है. यह नियुक्ति वर्ष 2020 की चयन सूची के विरुद्ध की गई है. यह फैसला केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट), पटना (सर्किट बेंच रांची में) के ओए संख्या 051/778/2023 के आदेश को लेकर लिया गया.
इस आदेश के बाद यूपीएससी द्वारा 10 नवंबर को एक समीक्षा चयन समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें अविनाश कुमार के नाम पर पुनर्विचार किया गया. समीक्षा चयन समिति की बैठक के बाद अविनाश कुमार का नाम 2020 की चयन सूची में क्रम संख्या 3ए पर शामिल किया गया है.
बिमल कुमार (क्रम संख्या 3) से नीचे और मनीष टोप्पो (क्रम संख्या 4) से ऊपर आदेश के अनुसार, अविनाश कुमार की नियुक्ति उनके निकटतम जूनियर अधिकारी मनीष टोप्पो की नियुक्ति की तिथि से प्रभावी होगी.यह नियुक्ति भारत सरकार (डीओपीटी) के निर्णय और अंतर्वेशन के मामले में न्यायालय के आदेशों, यदि कोई हो के अधीन रहेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment