- रिम्स अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज
- अदालत के आदेश पर प्रशासन की सख्ती जारी
Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश के बाद रिम्स परिसर में अतिक्रमण हटाओ अभियान तेजी से जारी है. सोमवार की कार्रवाई के बाद आज मंगलवार को दूसरे दिन रिम्स डॉक्टर्स कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस, प्रशासन और रिम्स प्रबंधन की संयुक्त टीम सुबह से ही अतिक्रमण हटाने में लगी है. बरियातू थाना के पीछे बने अस्थायी झोपड़ों और गुमटियों को जेसीबी से हटाया गया है. जबकि कई अवैध ढांचों को तोड़कर खाली कराया गया. प्रशासन ने डीआईजी ग्राउंड की ओर भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.

अभियान को लेकर लोगों में नाराजगी
अभियान के दौरान स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिली. कई लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें अपना ढांचा हटाने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया. लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने से पहले रिम्स की मौजूदा अव्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार पर ध्यान देना अधिक आवश्यक है. विरोध के बावजूद टीम बिना रुके काम में जुटी रही. अब तक करीब 50 कस्बे हटाए जा चुके हैं.

जगह खाली करने के लिए दिए गए थे नोटिस
झारखंड उच्च न्यायालय के हालिया आदेश के अनुसार, रिम्स परिसर और उससे जुड़े इलाकों को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करना है. इसी के तहत पुलिस, प्रशासन और निगम ने नोटिस देकर जगह खाली करने के निर्देश दिए थे. जिन लोगों ने समय रहते नोटिस का पालन किया, उन्होंने पहले ही अपनी जगह खाली कर दी थी. हालांकि कुछ परिवार इस उम्मीद में रुके रहे कि फैसला बदल सकता है. लेकिन अंतत उन्हें भी जगह छोड़नी पड़ी.
10 तक रिम्स परिसर को अतिक्रमण मुक्त करने का लक्ष्य
प्रशासन ने रिम्स क्षेत्र में कब्जा हटाने के लिए 10 दिसंबर तक की समय-सीमा तय की है. डॉक्टर कॉलोनी, भरम टोली, नया टोली और डीआईजी ग्राउंड जैसे इलाकों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की तैयारी है. जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि अदालत के आदेश के अनुरूप रिम्स की पूरी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कर सुरक्षित किया जा सके. अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने अब भी कब्जा नहीं छोड़ा, तो अधिनियमों के तहत बलपूर्वक हटाने के साथ-साथ खर्च की वसूली भी की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें




Leave a Comment