Dhanbad : धनबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब लगेज स्कैनिंग मशीन में एक बच्चे का हाथ फंस गया. घटना स्टेशन के साउथ प्लेटफॉर्म साइड एग्जिट गेट पर हुई.
करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. घायल बच्चे की पहचान शुभम अग्रवाल के रूप में हुई है. वह पुराना बाजार धनबाद निवासी राजीव रंजन अग्रवाल उर्फ बबलू अग्रवाल का पुत्र है.
खेलते-खेलते हाथ मशीन के अंदर फंस गया
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात परिवार इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से धनबाद पहुंचा था. बारिश के कारण परिवार स्टेशन के एग्जिट गेट के पास रुका हुआ था. तभी खेलते-खेलते शुभम लगेज स्कैनिंग मशीन के पास चला गया और उसका हाथ मशीन के अंदर फंस गया.
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्टेशन कर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत मशीन का संचालन बंद कर दिया और बच्चे का हाथ बाहर निकालने के प्रयास में जुट गए.
लगभग एक घंटे की कड़ी मेहनत और मशीन की प्लेट को कटर से काटने के बाद शुभम का हाथ सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment