Dhanbad : बीती रात हुई लगातार मूसलाधार बारिश ने कोयलांचल धनबाद का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. शहर के नालों के उफान से लेकर अस्पतालों तक पानी भर गया. सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव से लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई.
SNMMCH का हाल सबसे बेहाल
वहीं शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) का हाल सबसे खराब रहा. यहां वार्डों तक बारिश का पानी घुस गया और अस्पताल तालाब में तब्दील हो गया.
अस्पताल परिसर में बारिश का पानी मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर इमरजेंसी वार्ड, मेडिसिन और जनरल वार्ड तक भर गया. वार्डों के अंदर तक पानी आ जाने से मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
कई मरीजों के बेड के चारों ओर पानी जमा हो गया. डॉक्टरों और नर्सों को भी पानी में चलकर ड्यूटी करनी पड़ी.
अस्पताल प्रशासन की लापरवाही उजागर
अस्पताल परिसर में जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण घंटों तक स्थिति जस की तस बनी रही. मरीजों के परिजनों ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की ओर से न तो पानी निकाला गया और न ही कोई अस्थायी पंप की व्यवस्था की गई.
शहर के अन्य हिस्सों में भी जलजमाव
शहर के अन्य हिस्सों की बात करें तो बरिश के बाद अधिकांश सड़कों पर घुटने भर पानी जमा हो गया. बैंक मोड़, सरायढेला, हिरापुर, रणधीर वर्मा चौक और गोविंदपुर रोड जैसे प्रमुख क्षेत्रों में घंटों तक जाम लगा रहा.
निगम और जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
जलजमाव के कारण कई जगहों पर बाइक और ऑटो भी फंस गये. नालों के उफान से गंदा पानी घरों और दुकानों में घुस गया. स्थानीय लोगों ने नगर निगम और जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हर साल बारिश में यही स्थिति रहती है. लेकिन स्थायी जलनिकासी की कोई ठोस योजना अब तक नहीं बनाई गई.
बिजली आपूर्ति भी रही बाधित
बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित रही, जिससे लोगों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ा. फिलहाल नगर निगम की टीमें जलनिकासी कार्य में जुटी हैं. लेकिन धीमी रफ्तार से काम होने के कारण आमजन में नाराजगी देखी जा रही है.
स्थायी ड्रेनेज सिस्टम की मांग
धनबाद वासियों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि मेडिकल कॉलेज और शहर के प्रमुख इलाकों में स्थायी ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था की जाए, ताकि हर बारिश में शहर डूबने जैसी स्थिति से बचा जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment