Chaibasa : पूरनचंद फाउंडेशन द्वारा संचालित “पूरन की पाठशाला” एवं टीम हॉर्टिकल्चर लगातार समाज में शिक्षा का दीप जलाने का कार्य कर रही है. इसी कड़ी में आज चाईबासा के एक विद्यालय में विशेष शैक्षिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को वर्तमान शिक्षा प्रणाली की जानकारी दी गई और उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को शिक्षा के महत्व, अनुशासन, आत्मविश्वास और लक्ष्य निर्धारण जैसे विषयों पर सरल और प्रभावी तरीके से समझाया गया. टीम के सदस्यों ने बच्चों को यह संदेश दिया कि शिक्षा ही उज्ज्वल भविष्य की सबसे मजबूत नींव है. पूरन की पाठशाला के माध्यम से फाउंडेशन निरंतर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बच्चों तक पहुँच बनाकर शिक्षा की अलख जगा रही है.
इस कार्यक्रम का नेतृत्व पूरनचंद फाउंडेशन के सचिव अभिजीत कुमार ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना नहीं है, बल्कि बच्चों में सकारात्मक सोच, नैतिक मूल्यों और आत्मनिर्भरता का विकास करना भी है. टीम हॉर्टिकल्चर के सदस्यों ने भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई.
पूरनचंद फाउंडेशन का यह निरंतर प्रयास समाज में शिक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जो आने वाली पीढ़ी को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment