Search

रामगढ़ : सीसीएल कर्मी को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला

Ramgarh : रामगढ़ जिले के आरा चार नंबर में मंगलवार को एक जंगली हाथी ने सीसीएल के एक सुरक्षाकर्मी को पटक-पटककर मार डाला. मृतक की पहचान 32 वर्षीय अमित कुमार रजवार, पिता स्व. बुधन रजवार, के रूप में हुई है, जो सीसीएल की सारूबेड़ा परियोजना में कार्यरत थे. वह इचाकडीह गांव के निवासी थे.

 

यह घटना वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के आरा चार नंबर फिटर ब्रेकर के पास हुई. अमित कुमार रजवार अपनी बाइक से आरा कॉलोनी से अपने घर लौट रहे थे. फिटर ब्रेकर के पास कुछ लोग सड़क से उतरकर जंगली हाथी देख रहे थे. अमित भी अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर हाथी देखने के लिए नीचे उतर गए.

 

इसी दौरान एक हाथी ने लोगों को दौड़ाना शुरू कर दिया. भागने के क्रम में अमित कुमार रजवार गिर पड़े, जिसके बाद हाथी ने उन्हें पटक-पटककर मार डाला.

 

सारूबेड़ा परियोजना के सुरक्षा प्रभारी मुन्ना चौहान ने बताया कि अमित की रात की पाली में ड्यूटी थी. इस घटना के बाद से इलाके में लगभग 20 हाथियों का झुंड फिटर ब्रेकर के आसपास जंगल में मौजूद है. हाथियों की मौजूदगी के कारण स्थानीय लोगों में भय का माहौल है और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp