Search

शराबबंदी की खुलती पोल, सहरसा में डाक पार्सल वैन से शराब की खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Sarhasa :  बिहार में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के तमाम सरकारी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. सहरसा से एक बार फिर शराब तस्करी का मामला सामने आया है. यहां सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र में शराब की खेप डाक पार्सल वैन से पकड़ी गई है, जिस पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा लिखा था. पुलिस ने इस डाक पार्सल वैन से 60 बोतल विदेशी शराब जब्त की है, जो दिल्ली से बिहार लाई जा रही थी. पुलिस ने वाहन में सवार दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. 

 

दिल्ली से बिहार लाई जा रही थी शराब की खेप

जानकारी के अनुसार, एनएच-107 स्थित निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने माली चौक की ओर से आ रही डाक पार्सल पिकअप वैन (DL 1 LAL 2452) को रोककर तलाशी ली. इस दौरान पार्सल के रूप में छुपाकर लाई गई रॉयल ग्रीन ब्रांड की 60 बोतल विदेशी शराब (कुल 45 लीटर) बरामद की गई. पुलिस ने वाहन सवार दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद अख्तर (निवासी: धनछोहा, थाना बैजनाथपुर) और राकेश कुमार सिन्हा (निवासी: गुलजारबाग, पटन देवी, पटना) के रूप में हुई है. दोनों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 

 

2016 से बिहार में है पूर्ण शराबबंदी

गौरतलब है कि बिहार में वर्ष 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन तस्करी और अवैध बिक्री पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाई है. ताजा घटना ने एक बार फिर राज्य में शराबबंदी की जमीनी हकीकत पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

Follow us on WhatsApp