Ranchi/Bokaro : जिले के गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा के जंगली क्षेत्र में बुधवार की सुबह पुलिस और भाकपा माओवादी संगठन के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. दोनों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं. वहीं इस मुठभेड़ में कोबरा-209 बटालियन का एक जवान भी शहीद हो गया है. मुठभेड़ में मारे गए एक नक्सली की पहचान झारखंड के कुख्यात हार्डकोर नक्सली 25 लाख का इनामी कुंवर मांझी के रूप में हुई है.
खुफिया सूचना पर सर्च अभियान किया गया था शुरू
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के छिपे होने की खुफिया सूचना पर पुलिस ने बिरहोरडेरा के जंगली क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया. इस दौरान, सुबह लगभग छह बजे पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना हो गया, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है.
मुठभेड़ में घायल जवान ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम
प्रारंभिक सर्च अभियान के दौरान, सुरक्षाबलों ने दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए. इनमें से एक नक्सली वर्दी में था. जबकि दूसरा सामान्य कपड़ों में था. घटनास्थल से एक एके-47 राइफल भी बरामद की गई है. हालांकि इस मुठभेड़ में कोबरा-209 बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए तत्काल निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश हॉस्पिटल पहुंचने से पहले जवान शहीद हो गया. इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान अभी भी जारी है. पुलिस अन्य संभावित नक्सलियों की तलाश कर रही है.