Search

इरफान अंसारी के बेटे से 3650 रुपये का जुर्माना वसूला गया

Ranchi: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में युवक चलती हुई महिंद्रा XUV कार के सनरूफ से बाहर निकलकर खड़ा दिखाई दे रहा है.

 

 

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताई और सवाल उठाए कि क्या नियम केवल आम जनता के लिए हैं. कई उपयोगकर्ताओं ने त्वरित कार्रवाई की मांग की.

 

मामले के तूल पकड़ने के बाद रांची उपायुक्त ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने इस घटना का संज्ञान लिया है और जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. रांची पुलिस को भी टैग करते हुए पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी गई.

Uploaded Image

इस मामले में मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 177, 179(1), 192, 190 और 194B के तहत कार्रवाई की गई और युवक पर कुल 3,650 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp