Ranchi: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में युवक चलती हुई महिंद्रा XUV कार के सनरूफ से बाहर निकलकर खड़ा दिखाई दे रहा है.
आम आदमी के ऊपर चलती गाड़ी के सन रुफ से बाहर निकल कर खड़े रहने पर मोटर व्हीकल एक्ट के सेक्शन 184 के अंतर्गत एक से दस हजार तक का फाइन या 6 महीने की जेल है ,
— खुरपेंच (@khurpenchh) October 10, 2025
लेकिन झारखंड सरकार में कांग्रेस पार्टी के नेता और स्वास्थ्यमंत्री इरफान अंसारी का छपरी लौंडा ये कर सकता है । pic.twitter.com/6zYg6J6L2N
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताई और सवाल उठाए कि क्या नियम केवल आम जनता के लिए हैं. कई उपयोगकर्ताओं ने त्वरित कार्रवाई की मांग की.
मामले के तूल पकड़ने के बाद रांची उपायुक्त ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने इस घटना का संज्ञान लिया है और जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. रांची पुलिस को भी टैग करते हुए पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी गई.
इस मामले में मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 177, 179(1), 192, 190 और 194B के तहत कार्रवाई की गई और युवक पर कुल 3,650 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है.
Leave a Comment