Ranchi: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे कृष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कृष चलती हुई महिंद्रा XUV कार के सनरूफ से बाहर निकलकर खड़ा दिखाई दे रहा है. यह हरकत मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत दंडनीय अपराध मानी जाती है, जिसमें एक से दस हजार रुपये तक जुर्माना या छह महीने तक की जेल का प्रावधान है.
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराज़गी जताई है और सवाल उठाए हैं कि क्या नियम केवल आम जनता के लिए हैं. कई उपयोगकर्ताओं ने इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
वर्णित मामलें को संज्ञान में लेते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए है।@ranchipolice https://t.co/ypDxTc7X11
— DC Ranchi (@DC_Ranchi) October 11, 2025
मामले के तूल पकड़ने के बाद रांची उपायुक्त ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने इस घटना का संज्ञान लिया है और जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने रांची पुलिस को भी टैग करते हुए पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment