Search

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे का वीडियो वायरल, DC रांची ने लिया संज्ञान

Ranchi: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे कृष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कृष चलती हुई महिंद्रा XUV कार के सनरूफ से बाहर निकलकर खड़ा दिखाई दे रहा है. यह हरकत मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत दंडनीय अपराध मानी जाती है, जिसमें एक से दस हजार रुपये तक जुर्माना या छह महीने तक की जेल का प्रावधान है.

 

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराज़गी जताई है और सवाल उठाए हैं कि क्या नियम केवल आम जनता के लिए हैं. कई उपयोगकर्ताओं ने इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है.

 

 

मामले के तूल पकड़ने के बाद रांची उपायुक्त ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने इस घटना का संज्ञान लिया है और जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने रांची पुलिस को भी टैग करते हुए पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp