Search

लॉरेंस बिश्नोई व अमन साहू गैंग से जुड़ा सुनील मीणा अब जमशेदपुर जेल में होगा शिफ्ट

Ranchi: लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग से जुड़ा सुनील मीणा अब जमशेदपुर जेल में शिफ्ट किया जाएगा. सुनील मीणा को अब सुरक्षा कारणों से जमशेदपुर की घाघीडीह सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जाएगा. 


फिलहाल मयंक सिंह रामगढ़ जेल में बंद है, लेकिन जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उसे वहां रखना जोखिम भरा माना. इसे देखते हुए जेल प्रशासन ने जमशेदपुर के अति सुरक्षित केंद्रीय कारागार में शिफ्ट करने की सिफारिश की थी. जेल आईजी ने इस सिफारिश को मानते हुए तत्काल प्रभाव से मयंक को घाघीडीह जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है.

 

विदेश से प्रत्यर्पित होने वाला झारखंड का पहला अपराधी 


बता दें कि मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को अजरबैजान से प्रत्यर्पित कर झारखंड लाया गया था. वह विदेश से गिरफ्तार होने वाला झारखंड का पहला अपराधी है, जिसकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. प्रत्यर्पण के बाद उसे रामगढ़ जेल में रखा गया था.

 

 जबरन वसूली के कई मामले दर्ज 


मयंक सिंह पर हजारीबाग जिले के बड़कागांव और उरीमारी थाना क्षेत्रों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं. इन मामलों में बड़कागांव थाना कांड संख्या 198/21, 252/21, 256/21, 287/23, 208/23, उरीमारी ओपी कांड संख्या 196/21, और डाड़ीकला ओपी कांड संख्या 182/23 शामिल हैं. 
इन सभी मामलों में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 385 और 387 (जबरन वसूली) के तहत आरोप लगाए गए हैं. पुलिस अब इन सभी मामलों में आगे की जांच में जुटी हुई है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp