Ranchi/Hazaribagh: IAS विनय चौबे के डीसी रहते हुए हजारीबाग में वन भूमि की अवैध ढंग से खरीद-बिक्री और नियम विरुद्ध म्यूटेशन कराने से जुड़े मामले में जेल में बंद ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह ने हजारीबाग एसीबी की विशेष कोर्ट में याचिका दाखिल कर उन्हें अंडा सेल से बाहर निकाले जाने का आग्रह किया है.
विनय सिंह ने अपनी याचिका में कहा है कि वह कोई कुख्यात अपराधी नहीं हैं और न ही उनके ऊपर हिंसक घटना करने का आरोप है, उसके बावजूद हजारीबाग जेल प्रसाशन ने उन्हें अन्य कैदियों से अलग सेल में बंद कर दिया है. उसकी याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जेल प्रसाशन से जेल मेनुअल की जानकारी पेश करने का निर्देश दिया है.
कोर्ट अब इस मामले में अपना फैसला सुनाएगा. विनय सिंह की ओर से अधिवक्ता शंकर बनर्जी ने बहस की. विनय सिंह ने जिस मामले में हजारीबाग जेल में बंद हैं, उस मामले में सितंबर महीने प्राथमिकी दर्ज की गई थी. ACB ने इस संबंध में कांड संख्या 11/2025 दर्ज की है. इससे पहले विनय सिंह झारखंड शराब घोटाला मामले में भी आरोपी बनाए गए थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment