Lagatar Desk : आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में रविवार देर रात बड़ा रेल हादसा हुआ. झारखंड के टाटानगर से केरल के एर्नाकुलम जा रही टाटा–एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (18189) के दो वातानुकूलित (एसी) कोचों में अचानक आग लग गई. यह हादसा एलामंचिली रेलवे स्टेशन के पास देर रात 1:30 बजे घटी.
इस हादसे में विशाखापत्तनम के रहने वाले 70 वर्षीय चंद्रशेखर सुंदर की मौत हो गई. इसके अलावा करीब दो दर्जन यात्री मामूली रूप से झुलस गए. कई यात्रियों का सामान भी जलकर राख हो गया. अनाकापल्ली के एसपी तुहिन सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है.
Andhra Pradesh: One dead as two bogies of Tata-Ernakulam Express catch fire
— ANI Digital (@ani_digital) December 29, 2025
Read @ANI Story l https://t.co/Sr4grMYAVG#AndhraPradesh #FireIncident #IndianRailways pic.twitter.com/J2xB0PLt3d
बी-1 और एम-2 एसी कोच में लगी आग
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, पैंट्री कार के पास मौजूद बी-1 एसी कोच का ब्रेक जाम हो गया था, जिससे आग भड़की. आग की लपटें इतनी तेज थी कि एम-2 एसी कोच को भी अपनी चपेट में ले लिया.
हालांकि लोकोमोटिव पायलट ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को तुरंत एलामंचिली स्टेशन के नजदीक रोका और दमकल विभाग को सूचना दी. नाकापल्ली, एलामंचिली और नक्कापल्ले से आई दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
यात्रियों में मचा हड़कंप, रेल यातायात प्रभावित
इधर आग लगने की खबर से ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घबराए यात्री अपनी जान बचाने के लिए कोचों से उतरकर स्टेशन की ओर भागे. घटना के बाद विशाखापत्तनम–विजयवाड़ा रेल मार्ग पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. रेलवे प्रशासन ने बताया कि यात्रियों को सुबह 3:30 बजे के बाद वैकल्पिक ट्रेनों और बसों के जरिए उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई.
गृह मंत्री ने जताया शोक
आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वंगालापुडी अनीता ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है उन्होंने अधिकारियों से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली और घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए. साथ ही रेल सेवाओं को जल्द बहाल करने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment