Ranchi : केंद्रीय अस्पताल, गांधीनगर (कांके रोड, रांची) में शुक्रवार 22 अगस्त को सुबह 9 बजे से हृदय रोग से जुड़ा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा.इस शिविर में दिल्ली के मैक्स अस्पताल के नामी सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजीव राठी मरीजों की जांच करेंगे और ज़रूरी इलाज की सलाह देंगे.
शिविर का फायदा उठाने के लिए सभी हृदय रोगी आ सकते हैं. जिन मरीजों के पास पहले की जांच या इलाज से जुड़े कागज़ात हैं, वे साथ लेकर आएं ताकि डॉक्टर को सही जानकारी मिल सके.सीसीएल समय-समय पर देश के नामी डॉक्टरों को बुलाकर इस तरह के स्वास्थ्य शिविर कराता है. इसका मकसद है कि लोगों को बड़ी बीमारियों का आधुनिक इलाज रांची में ही मिल सके और ज़्यादा से ज़्यादा मरीजों को फायदा हो
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment