Ganesh Kumar
Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड की मनोहरपुर थाना क्षेत्र के पुरानापानी गांव में एक सात साल की बच्ची की कुएं में डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है कि पुरानापानी गांव निवासी जतरु कच्छप अपनी पत्नी पुकली व सात साल की बेटी दिव्या कच्छप को लेकर घर के पास स्थित खेत में काम करने गए थे.
जब पति-पत्नी खेत में धान रोपनी का काम कर रहे थे, इसी बीच उसकी सात साल की बेटी दिव्या कच्छप को भूख लगने पर जतरु कच्छप ने भोजन करने के लिए अकेले ही दिव्या को घर भेज दिया. वहीं दोपहर में जब जतरु कच्छप व उसकी पत्नी घर भोजन खाने के लिए जाने लगे तो हाथ मुंह धोने के लिए खेत से कुछ दूरी पर स्थित एक कुएं के समीप रुके तो कुएं में अपनी बेटी को डूबा हुआ पाया.
इसके बाद उसने इसकी जानकारी खेत में काम कर रहे अन्य लोगों को दी. जिसके बाद बच्ची को कुआं से बाहर निकालकर मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर मामले की सूचना पाकर मनोहरपुर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
Leave a Comment