Ranchi : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के अंग्रेज़ी विभाग ने आज एक गौरवपूर्ण उपलब्धि का साक्षी बनते हुए अपने छात्र गौरी नंदन द्विवेदी को सम्मानित किया. जिन्होंने यूजीसी-नेट 2025 परीक्षा में 99.6 परसेंटाइल अर्जित कर विश्वविद्यालय एवं विभाग का नाम रोशन किया. इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में विभाग में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
समारोह के दौरान गौरी नंदन को अंगवस्त्र और डॉ. विनय भरत द्वारा लिखित पुस्तक “Derrida Decoded” भेंट की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. विनय भरत ने की, जबकि मंच पर डॉ. पियूषबाला, श्री सुमित मिंज एवं डॉ. दिव्याप्रिया सहित विभाग के अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे.
नेट परीक्षा पर संवाद : "How to Crack NET" विषयक संगोष्ठी
सम्मान समारोह के साथ-साथ “How to Crack NET” विषय पर एक प्रेरणादायक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया. इसमें गौरी नंदन ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि ऐसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता केवल रटने से नहीं, बल्कि विषय की गहराई से समझ और अनुशासित अध्ययन से संभव है. उन्होंने जिज्ञासा और नियमित अभ्यास को सफलता की प्रमुख कुंजी बताया.
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. विनय भरत ने छात्रों को व्यावहारिक सलाह देते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को यूजीसी-नेट का पूर्ण पाठ्यक्रम कागज पर लिखकर दीवार पर चिपकाना चाहिए और प्रतिदिन योजनाबद्ध रूप से अध्ययन करते हुए एक-एक विषय को चिन्हित करना चाहिए. विशेषकर ‘आधुनिक आलोचना’ खंड से इन दिनों अधिक प्रश्न पूछे जा रहे हैं, अतः उस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए.
अन्य विद्यार्थियों की उपलब्धियां
इस अवसर पर यह भी जानकारी दी गई कि अंग्रेज़ी विभाग की छात्रा कोमल (UG: 2019–2022, PG: 2022–2024) ने भी UGC-NET परीक्षा सफलता पूर्वक उत्तीर्ण की है, वहीं जिज्ञासा भगत ने UGC Ph.D. Eligibility Test में सफलता अर्जित की है. विभाग द्वारा शीघ्र ही इन दोनों को भी औपचारिक रूप से सम्मानित किया जाएगा.
पारिवारिक गौरव
उल्लेखनीय है कि गौरी नंदन द्विवेदी, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. धनंजय वासुदेव द्विवेदी के सुपुत्र हैं. उनकी इस सफलता ने न केवल अंग्रेज़ी विभाग बल्कि संपूर्ण विश्वविद्यालय समुदाय को गौरवान्वित किया है.इस अवसर पर कुलपति प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा, कुलसचिव डॉ. द्विवेदी, विभागाध्यक्ष डॉ. भरत एवं समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment