Dhanbad : धनबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बाघमारा थाना क्षेत्र के ब्लॉक-2 के जमुनिया स्थित एक खदान में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से कई मज़दूरों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. यह घटना बीती रात की बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. स्थानीय प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. आशंका है कि कुछ मजदूरों की मौत हो गई है, हालांकि कोई शव मिला नहीं है.
माफिया को प्रभावशाली लोगों का संरक्षण
इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री और जमशेदपुर विधायक सरयू राय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन की चाल धंसने से नौ मज़दूरों की मौत हो गई है. आरोप लगाया कि अवैध खनन माफिया मृतकों के शवों को छुपाने में लगे है. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी धनबाद एसएसपी को दे दी है. प्रत्यक्षदर्शियों का हवाला देते हुए विधायक ने कहा है कि चुनचुन नामक एक व्यक्ति अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त है, जिसे कथित तौर पर प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है.
बाघमारा,धनबाद के जमुनिया नामक स्थान पर अवैध खनन की चाल धँसने से आज रात 9 मज़दूरों की मौत हो गई है.अवैध खनन माफिया मृतकों का शव निपटाने में लगे हैं.इसकी सूचना मैंने #ssp #धनबाद को दे दी है.प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार चुनचुन नामक खनन माफिया प्रभावशाली संरक्षण में अवैध खनन करा रहा था.
— Saryu Roy (@roysaryu) July 22, 2025
चाल धंसने की यह कोई पहली घटना नहीं
बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है, जब अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से मजदूरों की जान को खतरा हुआ है. कुछ दिन पहले भी इसी क्षेत्र में एक अन्य अवैध खदान हादसे में चार मजदूरों के मरने की खबर आयी थी. बार-बार हो रही इन घटनाओं ने इलाके में सक्रिय खनन माफिया के नेटवर्क को उजागर किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाघमारा और उसके आसपास के क्षेत्रों में वर्षों से अवैध खनन का धंधा फल-फूल रहा है.
Leave a Comment