Search

सारण में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से 7 लाख रुपये की लूट

Saran :  राज्य में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वे अब दिनदहाड़े बड़ी वारदातों को अंजाम देने से भी नहीं हिचक रहे हैं. ताजा मामला सारण जिले का है, जहां एक पेट्रोल पंप कर्मचारी से 7 लाख रुपये लूट लिए गए. यह घटना एकमा रेलवे ओवर ब्रिज के पास उस समय हुई, जब कर्मचारी मोटरसाइकिल से पैसे लेकर जा रहा था.


 

पैसे देने जा रहा था कर्मी, रास्ते में हुई लूट 

जानकारी के मुताबिक, रामनगर के निवासी ब्रजेंद्र किशोर श्रीवास्तव किसी पेट्रोल पंप पर काम करते हैं. मंगलवार को वो अपने घर से पेट्रोल-डीजल की बिक्री से इकट्ठा की गई राशि लेकर निकले थे. ब्रजेंद्र को यह रकम दरौली और मैरवा स्थित पंपों से लेकर मौरवा पहुंचानी थी. जैसे ही वे एकमा रेलवे ओवर ब्रिज के पास पहुंचे, पीछे से एक बाइक सवार बदमाश ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया. गिरने के बाद ब्रजेंद्र कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बदमाश उनका पैसों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गया.

 

जांच में जुटी पुलिस 

इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. सारण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित से पूछताछ की. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी जरूरी निर्देश दिए हैं. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ संदिग्धों की तलाश में जुटी है. इस वारदात ने एक बार फिर बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp