Search

सनी देओल ने बेटे राजवीर संग शेयर किया वेकेशन वीडियो, यूजर्स बोले- शेर का बेटा शेर

Lagatar desk  : एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे राजवीर देओल के साथ एक खूबसूरत वेकेशन वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

 

 

सनी देओल ने पोस्ट किया पिता-पुत्र का खास वीडियो


सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, वह उनकी और बेटे राजवीर की एक वेकेशन ट्रिप का है. वीडियो में दोनों को हिमालय की वादियों में मस्ती करते और एक-दूसरे के साथ खास पल बिताते देखा जा सकता है. सनी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा -राजसी हिमालय के माध्यम से एक पिता-पुत्र यात्रा.

 


सेलेब्स और फैंस ने लुटाया प्यार


सनी और राजवीर की इस खूबसूरत केमिस्ट्री को देखकर सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.एक्टर विनीत कुमार सिंह ने लाल दिल वाले इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी.वहीं फैंस ने लिखा -सुपर सर, आप दोनों को प्यार करता हूं.खूबसूरत बॉन्डिंग.बहुत बढ़िया पाजी, भगवान आपको और आपके परिवार को आशीर्वाद दें.शेर का बेटा शेर

 

सनी देओल का वर्कफ्रंट


सनी देओल जल्द ही 'बॉर्डर 2' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे भी दिखाई देंगे.'बॉर्डर 2' देशभक्ति से भरपूर एक एक्शन फिल्म होगी, जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है.फिल्म के गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर रिलीज होने की संभावना है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp