Search

रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ 'Saiyara' देखने पहुंचीं श्रद्धा ,वीडियो वायरल

Lagatar desk : अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म 'सैयारा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों और सेलेब्स से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म की कहानी, संगीत और परफॉर्मेंस को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

 

 

 

श्रद्धा कपूर ने राहुल मोदी संग देखी 'सैयारा'


'सैयारा' की तारीफ करने वालों में अब एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का नाम भी शामिल हो गया है. श्रद्धा हाल ही में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ फिल्म देखने पहुंचीं. इस जोड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दोनों थिएटर से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. श्रद्धा कैजुअल लुक में दिखीं, वहीं राहुल भी उनके साथ नजर आए. दोनों कैमरों से बचते हुए थिएटर से बाहर निकलते दिखाई दिए.

 

इंस्टाग्राम पर जताई फिल्म के लिए दीवानगी


फिल्म देखने के बाद श्रद्धा कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर 'सैयारा' को लेकर जबरदस्त रिएक्शन दिया. उन्होंने लिखा-सैयारा से आशिकी हो गई है मुझे.उन्होंने फिल्म को पूरी तरह से जादू बताया और कहा कि बहुत लंबे समय बाद किसी फिल्म ने उन्हें इतना इमोशनल कर दिया है.श्रद्धा ने अहान पांडे, अनीत पड्डा और डायरेक्टर मोहित सूरी को टैग करते हुए लिखा-प्योर सिनेमा प्योर ड्रामा प्योर जादू. उफ्फ बहुत समय बाद इतना इमोशन फील किया है

 

पसंदीदा सीन भी किया शेयर


श्रद्धा ने 'सैयारा' से अपना पसंदीदा सीन भी शेयर किया, जिसमें अहान पांडे का किरदार जंबोट्रॉन पर अनीत पड्डा को देखकर घुटनों के बल गिर जाता है. श्रद्धा ने लिखा,इस सीन के लिए तो मैं पांच बार फिल्म देख सकती हूं.

 

श्रद्धा और राहुल की डेटिंग की खबरें


श्रद्धा और राहुल के डेटिंग की खबरें 2024 से सुर्खियों में हैं, जब दोनों को कई बार एक साथ पब्लिक प्लेसेज़ पर देखा गया. हालांकि श्रद्धा ने अभी तक इन अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ को लेकर संकेत जरूर दिए.

 

कॉस्मोपॉलिटन को दिए इंटरव्यू में श्रद्धा ने कहा,


मुझे अपने पार्टनर के साथ समय बिताना, फिल्म देखना, डिनर पर जाना या घूमना-फिरना बहुत पसंद है. मुझे साथ में समय बिताना या साथ में कुछ न करना भी अच्छा लगता है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp