Search

दूल्हा बनने को तैयार हैं एल्विश यादव, राजस्थान में करेंगे डेस्टिनेश वेडिंग


Lagatar  desk  : यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. इस बार वह अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' के मंच पर उनकी शादी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. शो की जज और कॉमेडियन भारती सिंह ने न सिर्फ उनकी शादी की तारीख बताई, बल्कि वेन्यू का भी खुलासा कर दिया.

 

 

 

'लाफ्टर शेफ्स 2' में हुआ खुलासा


सेमीफाइनल एपिसोड का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कृष्णा अभिषेक, एल्विश से कहते हैं,अब अपने लिए खाना बनाना सीख लो.इस पर एल्विश जवाब देते हैं,अरे, मैं तो पहले ही बता चुका हूं कि आ रही है.इसी दौरान भारती सिंह बातचीत में कूद पड़ती हैं और उत्साहित होकर कहती हैं,25 दिसंबर 2025 को एल्विश की शादी है.इतना ही नहीं, एल्विश भी इस दौरान अपनी शादी के वेन्यू का खुलासा करते हुए कहते हैं,हां, उदयपुर में होगी

 

फैंस दे रहे हैं बधाइयां, पर क्या है सच्चाई


एल्विश यादव के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह खुलासा मजाक में किया गया था या वाकई में एल्विश शादी को लेकर गंभीर हैं. फैंस इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अब सभी को उनके आधिकारिक कन्फर्मेशन का इंतजार है.

 

कुकिंग शो में करण कुंद्रा के साथ दिखे एल्विश


'लाफ्टर शेफ्स 2' में एल्विश यादव एक्टर करण कुंद्रा के साथ कुकिंग करते नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो के दौरान जज हरपाल सिंह सोखी से ये जोड़ी कई बार स्टार भी जीत चुकी है.

 

रोडीज में प्रिंस नरूला संग झगड़े को लेकर भी रहे चर्चा में


इससे पहले एल्विश यादव को 'रोडीज डबल एक्स' में देखा गया था, जहां उनकी टीम शो की विजेता बनी थी. इस शो में एल्विश और गैंग लीडर प्रिंस नरूला के बीच जमकर बहस और टकराव देखने को मिला था, जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp