Deoghar : जिले के टावर चौक पर बुधवार देर रात करीब ढाई बजे एक कपड़े के शोरूम में भीषण आग लग गई. यह आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते बहुमंजिला दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई.
स्थानीय लोगों के अनुसार, रात करीब 2:30 बजे दुकान से धुआं निकलता दिखा. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, आग पूरे शोरूम में फैल गई. लोगों ने तुरंत दुकान मालिक और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भयानक लगी थी कि दो और गाड़ियां मंगवाई गईं.
अग्निशमन विभाग की टीम ने लगभग साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. दुकान के अंदर रखा सारा सामान (कपड़े और अन्य सजावटी सामान) जलकर खाक हो चुका था.
शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट कारण पता चल पाएगा कि आग कैसे लगी. कपड़े के शोरूम के मालिक को आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. लेकिन गनीमत रही कि आग ने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में नहीं लिया, वरना अप्रिय घटना घट सकती थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment