Search

बिग बी के पैर छूने पर खालिस्तानी संगठन ने दिलजीत दोसांझ को दी धमकी, कॉन्सर्ट रद्द कराने का ऐलान

Lagatar desk : पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं. हाल ही में उन्होंने सिडनी में अपने शो से दर्शकों का मनोरंजन किया. अब वह 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में एक और शो करने वाले हैं, लेकिन उनके इस कार्यक्रम पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.

 

 


खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने दिलजीत दोसांझ के इस शो को बायकॉट करने की मांग की है. SFJ का आरोप है कि दिलजीत ने हाल ही में अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन में बिग बी के पैर छुए थे. SFJ का दावा है कि यह 1984 के सिख नरसंहार के पीड़ितों के लिए अपमानजनक है.

 


SFJ के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बयान में कहा कि अमिताभ बच्चन ने 31 अक्टूबर, 1984 को खून का बदला खून जैसे नारे लगाकर भीड़ को उकसाया था, जिससे पूरे भारत में हजारों सिखों की हत्या हुई. पन्नू ने आरोप लगाया कि दिलजीत ने बिग बी के पैर छूकर उन पीड़ितों का अपमान किया.

 


अभी तक दिलजीत दोसांझ की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.SFJ की योजना: रिपोर्ट्स के अनुसार, SFJ 1 नवंबर को दिलजीत के शो के बाहर रैली आयोजित करेगी और विरोध प्रदर्शन करेगी. उनका उद्देश्य न केवल शो का बायकॉट करना है, बल्कि इसे रोकने की कोशिश भी करना है.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp