Search

बेगूसराय स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, दो लड़कियों ने ट्रैक के बीच में लेटकर बचाई खुद की जान

Begusarai  : बिहार के बेगूसराय रेलवे स्टेशन से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो लड़कियों ने रेलवे नियमों की अनदेखी करते हुए रेल ट्रैक पार करने की कोशिश की, और उनकी जान पर बन आई. ठीक उसी वक्त एक मालगाड़ी तेज़ी से ट्रैक पर आ रही थी, और तभी जो हुआ, उसने वहां मौजूद सभी लोगों की सांसें थमा दीं.

ट्रैक पर पेट के बल लेटकर बचाई जान

जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार शाम करीब चार बजे की है. दोनों लड़कियां प्लेटफॉर्म नंबर 1 से प्लेटफॉर्म 2 जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज की बजाय सीधे ट्रैक पार कर रही थीं. उसी दौरान सामने से एक मालगाड़ी आ गई. जान बचाने के लिए दोनों लड़कियां घबराकर ट्रैक के बीच पेट के बल लेट गईं, और मालगाड़ी उनके ऊपर से गुजर गई.गनीमत यह रही कि दोनों को कोई चोट नहीं आई. स्टेशन पर मौजूद लोग यह दृश्य देखकर दहशत में आ गए. चिल्ला-चिल्लाकर लोगों ने लड़कियों को हिलने से मना किया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

 

रेलवे पुलिस ने दी चेतावनी, वीडियो हुआ वायरल

 

घटना के तुरंत बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाला. पूछताछ के बाद उन्हें कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.इस पूरी घटना का एक वीडियो स्टेशन पर मौजूद किसी यात्री ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों लड़कियां मालगाड़ी के नीचे ट्रैक पर लेटी हुई थीं, और ट्रेन गुजरने के बाद उठती हैं.

 

रेलवे प्रशासन की अपील, फिर भी नहीं सुधर रहे यात्री

रेलवे प्रशासन लगातार यात्रियों से फुट ओवर ब्रिज या अंडरपास का इस्तेमाल करने की अपील करता है, लेकिन इसके बावजूद कई लोग जल्दबाजी या लापरवाही में सीधे रेल ट्रैक पार करने का खतरा उठाते हैं. 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp