Dhanbad : धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर रविवार रात उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब स्टेशन के मुख्य द्वार के समीप लगे रेलवे शो-पीस में अचानक भीषण आग लग गई. घटना के समय स्टेशन के बाहर यात्रियों और आम लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी, जिससे बड़ी घटना घट सकती थी. लेकिन दमकल की तत्परता से हादसा टल गया.
अचानक शो-पीस में लगी भीषण आग
दरअसल स्टेशन के मुख्य गेट के सामने पार्किंग एरिया की ओर कोयले की अनुकृति पर आधारित एक रेलवे शो-पीस स्थापित है, जिसे चारों ओर से ग्रिल से घेरा गया है. अचानक इस शो-पीस में आग लग गई और देखते ही देखते आग की तेज लपटें ऊपर उठने लगीं. आग लगते ही रेलवे कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान और आसपास मौजूद लोग आग बुझाने में जुट गए.
हालांकि मौके पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण आग पर काबू पाने में दिक्कत आई. स्टेशन के मुख्य गेट के पास आपात स्थिति के लिए रखी गई बाल्टियों में मौजूद बालू को आग पर डालकर उसकी तीव्रता को कम किया गया. घटना की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई.
सिगरेट या ज्वलनशील पदार्थ फेंकने के कारण लगी आग
इस संबंध में अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कोयले की अनुकृति बनाने में थर्मोकोल और अन्य ज्वलनशील सामग्री का इस्तेमाल किया गया था, जो आग के संपर्क में आते ही तेजी से धधक उठी. आशंका जताई जा रही है कि किसी व्यक्ति ने सिगरेट या कोई अन्य ज्वलनशील पदार्थ शो-पीस के पास फेंक दिया होगा, जिसके कारण आग लगी होगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment