Dhanbad : बीसीसीएल एरिया-4 अंतर्गत लकड़का 8 नंबर बंद चानक में शनिवार को अचानक भयानक आग भड़क उठी. आग की लपटें और काले जहरीले धुएं का गुब्बार आसमान छू रहा है. यह क्षेत्र कतरी नदी के किनारे स्थित है और आसपास घनी आबादी है, जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से भूमिगत कोयला परतों में आग सुलग रही थी. लेकिन अब यह आग तेजी से फैल रही है. लगातार निकलते जहरीले धुएं से पूरा इलाका धुंध और दुर्गंध से भर गया है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. घरों के अंदर तक धुआं भर जाने से बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीसीसीएल प्रबंधन ने आग की गंभीरता को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि आग पर जल्द नियंत्रण नहीं पाया गया तो नदी किनारे बसी बस्तियां खतरे में पड़ सकती है. उन्होंने बीसीसीएल के अधिकारियों और जिला प्रशासन से मौके पर निरीक्षण कर तुरंत प्रभावी कार्रवाई की मांग की है, ताकि आग और धुएं के फैलाव को रोका जा सके और जनजीवन सामान्य हो सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment