Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर स्थित आसनतलिया शहीद निर्मल महतो कुड़मी भवन में सोमवार को झारखंड कुड़मालि भाषा विकास परिषद की बैठक हुई.बैठक की अध्यक्षता शंकर लाल बंसियार ने की.
इस दौरान आगामी टुसू पर्व पर होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई.इस मौके पर शंकर लाल बंसियार ने कहा कि पूर्व से चली आ रही परम्परा के तहत इस वर्ष 16 जनवरी को टुसू की स्थापना की जाएगी.साथ ही इस अवसर पर 18 जनवरी को शहीद निर्मल महतो कुड़मी भवन में ही टुसु मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा.
इस अवसर पर टुसू के वाहक चौड़ल और आरसा पिठा का प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा , साथ ही साथ कुड़मी भवन के निर्माण की वर्षगांठ एवं शहीद निर्मल महतो के मूर्ति के अनावरण का वर्षगांठ भी हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया.बैठक में प्रेमचंद महतो, श्यामलाल महतो ,आसमान महतो, विनोद महतो, मंटू महतो, दिलीप कुमार महतो, बकलेश महतो, रूपेश महतो ,नृपेंद्र कुमार महतो, नीलकमल महतो सूरज महतो ,कैलाश चंद्र महतो, भाषा विकास परिषद के सचिव ओमप्रकाश महतो मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment