Search

रांची में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक

Ranchi : उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में 10 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस समारोह–2026 की तैयारी को लेकर बैठक हुई. यह बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित की गई. बैठक में जिले के सभी वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

 

बैठक में उपायुक्त ने मोरहाबादी मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की और सभी अधिकारियों को समय पर व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए.


समारोह स्थल की तैयारियां

उपायुक्त ने बताया कि मोरहाबादी मैदान में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए दोनों ओर वाटरप्रूफ पंडाल, कुर्सी, गैलरी, मंच, साउंड सिस्टम, बैरिकेडिंग और मैदान को समतल करने की व्यवस्था की जाएगी. वीवीआईपी के बैठने, कार्यक्रम की समय-सारणी, परेड में शामिल कैडेटों के लिए अल्पाहार और पुष्प सज्जा की भी व्यवस्था होगी.


बिजली, पानी और साफ-सफाई

बिजली आपूर्ति, जनरेटर, पेयजल, अस्थायी शौचालय और वीआईपी टॉयलेट की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.
नगर निगम को समारोह स्थल और आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया.

 

सुरक्षा, ट्रैफिक और स्वास्थ्य व्यवस्था

पुलिस विभाग को पार्किंग, ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए.

चिकित्सा सुविधा के लिए मेडिकल कैंप और एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. अग्निशमन विभाग भी पूरी तरह तैयार रहेगा.


झांकियां रहेंगी मुख्य आकर्षण

उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण विभिन्न विभागों की झांकियां होंगी. इन झांकियों के माध्यम से झारखंड सरकार की योजनाओं, नीतियों के साथ-साथ राज्य की कला, संस्कृति, परंपरा और ऐतिहासिक धरोहर को जीवंत रूप में दिखाया जाएगा.

 

इन विभागों की झांकियां होंगी शामिल

इस वर्ष कुल 12 विभागों की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें वन पर्यावरण, ग्रामीण विकास, गृह विभाग, स्कूली शिक्षा, कृषि, सूचना एवं जनसंपर्क, पर्यटन व संस्कृति, स्वास्थ्य, खादी ग्रामोद्योग, परिवहन, महिला एवं बाल विकास और उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग शामिल हैं.


परेड और रिहर्सल

गणतंत्र दिवस समारोह में लगभग 15 प्लाटून और 3 बैंड भाग लेंगे.

18 जनवरी से 23 जनवरी तक परेड का अभ्यास होगा और 24 जनवरी को अंतिम रिहर्सल किया जाएगा.

 

उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आपसी समन्वय के साथ समय पर सभी तैयारियां पूरी करें, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह सफल और भव्य रूप से आयोजित किया जा सके.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp