Ranchi: रांची के उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय विशेषज्ञ समिति की बैठक हुई. इस बैठक में जिले की वनभूमि (Forest Land) की पहचान करने और उसकी सूची बनाने पर चर्चा की गई.
समिति को बताया गया कि इसके लिए जरूरी फॉर्म-I, II और V भरकर डाटा तैयार कर लिया गया है. बाकी फॉर्म अलग-अलग राजस्व अंचलों से मिलते ही भेज दिए जाएंगे.
यह काम सुप्रीम कोर्ट के आदेश और वन संरक्षण कानून के तहत किया जा रहा है. यह मामला पुराने टी.एन. गोदावरमन केस (1996) और हाल के अशोक कुमार शर्मा केस (मार्च 2025) से जुड़ा है.
बैठक में वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह डाटा जरूरी है, ताकि सुप्रीम कोर्ट और कानून के नियमों का पालन हो सके. इस मौके पर समिति के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे, जिनमें अपर समाहर्ता, जल संसाधन विभाग के अभियंता, जिला विधि शाखा के अधिकारी और जिला खनन पदाधिकारी शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment