Ranchi: हटिया स्टेशन दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष नाव थीम पर भव्य दुर्गा पूजा पंडाल बना रहा है. शनिवार को पूजा पंडाल का वैदिक मंत्रोचारण के साथ भूमि पूजन संपन्न हो गया है. नंदन यादव को अध्यक्ष चुना गया, वहीं इंदरजीत सिंह पूजा पंडाल के सचिव बनाए गए हैं. इस दौरान भूमि पूजन में बडे संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया गया.
नाव थीम पर बन रहा है दुर्गा पूजा पंडाल
इस बार दुर्गा पूजा पंडाल नाव थीम का प्रारूप बनाया जा रहा है. समिति के सचिव इंदरजीत सिंह ने बताया कि भव्य पंडाल, अलौकिक सजावट होगी. दुर्गा पूजा पंडाल को यादगार बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा.
मौके पर बिनु सिंह, मंजुल केरकेट्टा, मनोज पांडेय, अजयनाथ शाहदेव, सतीश सिंह, प्रकाश सिंह, अर्चित आनंद, अंजनी सिंह, संजय सिंह, संजू चौबे, शिव शंकर चैटर्जी, नित्यालाल कुमार, अरुण सिंह,प्रदीप गुप्ता, सोनू सिंह, जितेंदर सिंह, सौरव सिंह (बंटू), मनोज राय समेत अन्य शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment