Palamu : पलामू महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त समीरा एस पलामू को एक ज्ञापन सौंपा गया. देश की बेटियां — कभी उड़ीसा की सोम्या, कभी ग्रेटर नोएडा की ज्योति और कभी पुरी जिले की मासूम बच्ची दरिंदगी का शिकार बन रही हैं.
यह केवल अपराध नहीं, बल्कि हमारी संवेदनाओं पर सीधा प्रहार है. मैं सुधीर कुमार चंद्रवंशी हमने मांग की है कि इन मामलों को जघन्य अपराध मानते हुए दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट से कड़ी सज़ा दी जाए. अब चुप रहना, अन्याय को मौन सहमति देना होगा.
मैं आप सभी से अपील करता हूं इस लड़ाई में साथ आइए, बेटियों के लिए न्याय की इस मुहिम को ताकत दीजिए. जब तक हर बेटी सुरक्षित नहीं, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा. आपकी आवाज भी एक क्रांति बन सकती है. साथ में विवेक शुक्ला, राजा अली, सीमा गुप्ता एवं अन्य गणमान्य लोग और सैंकड़ों महिलाएं मौजूद रहे।
Leave a Comment