Search

जामताड़ा : पुलिस ने अपहरणकर्ता गिरोह का किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

Jamtara : पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिन्दापाथर थाना क्षेत्र में हुए एक अपहरण का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर लिया है. एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोमवार को बताया कि गठित विशेष टीम ने अपहरण में संलिप्त एक संगठित गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पुलिसकर्मी बनकर युवक का अपहरण किया था.

 

यह घटना 14 जुलाई को बिन्दापाथर थाना क्षेत्र में सामने आई थी, जहां अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को पुलिस बताकर एक युवक को जबरन वाहन में बैठाकर अगवा कर लिया था. टीम ने त्वरित और कुशल कार्रवाई करते हुए अपहृत युवक को 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया. 

 

 

पकड़े गए अपराधियों में अब्दुल और इयार हुसैन शामिल है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन और गांवों से साइबर अपराधियों और उनके परिजनों को निशाना बनाते थे वे उन्हें उठाकर फिरौती वसूलते थे और उनके पास मौजूद सारे पैसे लूट लेते थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp