तस्कर समेत 8 लोग हिरासत में
इधर, घटना की सूचना मौके पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंची. लेकिन, पुलिस के पहुंचने के पहले ही लोगों ने शराब की एक-एक बोतल लूट ली थी. इस दौरान कुछ युवकों ने बोलेरो से शराब लूट रही भीड़ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.विदेशी शराब की डिलिवरी देने बिहार आया था
बताया जाता है कि तस्कर विदेशी शराब की डिलिवरी देने बिहार आया था. इस दौरान यह हादसा हो गया. हालांकि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि विदेशी शराब कहां से लायी गई थी और इसकी डिलिवरी कहां की जानी थी. इसे भी पढ़ें – होते">https://lagatar.in/we-are-becoming-poor-and-poor-but-pretend-that-we-becoming-a-superpower/">होतेजा रहे हैं कंगाल-बदहाल, दिखावा ऐसा कि महाशक्ति बन रहे [wpse_comments_template]
Leave a Comment