Search

गोपालगंज में भीड़ ने एक गाड़ी शराब लूट ली

Gopalganj : बिहार में कहने को तो शराबबंदी है, लेकिन यहां अक्सर शराब लूट की खबरें आती रहती हैं. ताजा घटना गोपालगंज की है. यहां लोगों की भीड़ जिस गाड़ी पर टूट पड़ी, वो शराब तस्करों की गाड़ी थी. गोपालगंज के उचकागांव थाना के बदरजिमी बाजार में शराब लदी एक बोलेरो कार ने एक साइकिल सवार को ठोकर मार दी. बताया जाता है कि इसके बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. जिसके बाद डर से ड्राइवर भाग निकला.इसके बाद आक्रोशित लोग गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे. घटना के बाद भीड़ ने बोलेरो कार के अंदर देखा तो उसमें शराब लदी थी. फिर क्या था. भीड़ में मौजूद चाहे वो युवा हो या बुजुर्ग या फिर महिलाएं सभी कार में भरी शराब को लूटने लगे.

तस्कर समेत 8 लोग हिरासत में

इधर, घटना की सूचना मौके पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंची. लेकिन, पुलिस के पहुंचने के पहले ही लोगों ने शराब की एक-एक बोतल लूट ली थी. इस दौरान कुछ युवकों ने बोलेरो से शराब लूट रही भीड़ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

विदेशी शराब की डिलिवरी देने बिहार आया था

बताया जाता है कि तस्कर विदेशी शराब की डिलिवरी देने  बिहार आया था. इस दौरान यह हादसा हो गया. हालांकि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि विदेशी शराब कहां से लायी गई थी और इसकी डिलिवरी कहां की जानी थी. इसे भी पढ़ें –  होते">https://lagatar.in/we-are-becoming-poor-and-poor-but-pretend-that-we-becoming-a-superpower/">होते

जा रहे हैं कंगाल-बदहाल, दिखावा ऐसा कि महाशक्ति बन रहे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp