Search

एक शख्स की मौत पर अंतिम यात्रा में शामिल हुआ बंदर, फफक-फफक कर रोया

Ranchi :  देवघर जिले के सारठ प्रखंड के ब्रहासोली गांव में एक बंदर की एक शख्स के प्रति अद्वितीय प्रेम और श्रद्धा देखने को मिली. जिसने हर किसी को भावुक कर दिया. दरअसल ब्रहासोली गांव के मुन्ना सिंह की मृत्यु के बाद जब उनका पार्थिव शरीर अंतिम यात्रा के लिए तैयार किया जा रहा था, तभी एक बंदर वहां आया और उसने मृतक के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की. सोशल मीडिया में इसका वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है.

 

 

बंदर ने दिखाया सच्चा प्यार : बंदर ने धीरे से अर्थी के पास जाकर मृतक का चेहरा चादर से हटाया, गालों को चूमा और फूट-फूटकर रोने लगा. वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए और कई ने तो इसे दैवीय चमत्कार मानते हुए हनुमान जी का अवतार तक मान लिया. बंदर का प्यार यहीं नहीं रुका, वह मुन्ना सिंह की अर्थी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल पड़ा और श्मशान घाट तक शव यात्रा में शामिल रहा।.

 

 

अंतिम संस्कार तक रहा साथ : जब अंतिम संस्कार का वक्त आया और मुखाग्नि दी जा रही थी, तब भी वह मुन्ना सिंह के शव के पास बैठा रहा. ग्रामीणों के काफी कहने के बाद वह वहां से उठा, लेकिन अंतिम संस्कार खत्म होने तक श्मशान से नहीं गया. यह पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

 

 

लोग देखकर हो गए अचंभित : कई लोग इसे देखकर आश्चर्यचकित हैं और इसे साक्षात भक्ति और भावनाओं का उदाहरण मान रहे हैं. कुछ लोगों ने बंदर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और इसे प्रभु हनुमान का साक्षात रूप कहा. यह घटना जानवरों की भावनात्मक गहराई और उनके प्रति हमारी जिम्मेदारी की भी याद दिलाती है

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp