Search

SIR के विरोध में 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में देशव्यापी रैली का आयोजन

Ranchi : कांग्रेस पार्टी ने एसआईआर (सारांशिक मतदाता पुनरीक्षण) के नाम पर पूरे देश में मचे हंगामे के खिलाफ आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में देशव्यापी रैली का आयोजन करने का फैसला किया है. इस रैली में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.

 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि एसआईआर के नाम पर पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है, जिसमें 16 बीएलओ की जान चली गई है और 6 से अधिक बीएलओ तनाव में आत्महत्या करने को मजबूर हुए हैं. 

 

उन्होंने कहा कि एसआईआर कोई सुधार नहीं है, बल्कि यह एक जुल्म है जो सत्ता के संरक्षण में लोकतंत्र की हत्या कर रहा है. सिन्हा ने आरोप लगाया कि अगर चुनाव आयोग की नियत साफ होती, तो लिस्ट डिजिटल सर्चेबल और मशीन रीडेबल होती और चुनाव आयोग 30 दिनों की हड़बड़ी नहीं दिखाता, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही पर ध्यान देता.

 

कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक

2 दिसंबर को दिन के 11 बजे से प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यसमिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में होगी, जिसमें प्रदेश से अधिक से अधिक संख्या में पार्टी कार्यकर्ता की भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा की जाएगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp