Search

पलामूः मेदिनीनगर में कवि सम्मेलन 6 को, देश के जाने-माने कवि लेंगे भाग

प्रेसवार्ता में जानकारी देते आयोजन समिति के सदस्य.

Medininagar : नयी चेतना व राष्ट्रीय साहित्य युवा मंच की ओर से 6 दिसंबर को मेदिनीनगर टाउन हॉल में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. शाम 5:30 बजे से रात 10 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देशभर के प्रख्यात कवि अपनी कविताओं का पाठ करेंगे. यह जानकारी संयोजक अभिनव मिश्र ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद शंभु शरण पटेल बतौर मुख्य अतिथि शरीक होंगे. वहीं,  शब्दश्री और वृंदावन धाम के स्वामी रणधीर जी महाराज भी आशीर्वचन देंगे.


मंच के संरक्षक आलोक वर्मा ने बताया कि सम्मेलन में कवि गजेंद्र प्रियांशु (लखनऊ), मुमताज़ नसीम (अलीगढ़), अद्वैत रवि (गोण्डा), बजरंग नाथ तिवारी (देवरिया), अभिनव मिश्र (पलामू), अपूर्व विक्रम शाह (बिहार) सहित अन्य कई कवि शिरकत करेंगे. सचिव सुधीर कुमार ने बताया कि यह कवि सम्मेलन साहित्य का ऐसा संगम होगा, जिसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे. उन्होंने संस्था ने छात्रों, साहित्य प्रेमियों और आमजनों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की. प्रेसवार्ता में प्रदीप सिन्हा, रविकांत शर्मा, धनंजय सोनी, आलोक वर्मा, सुधीर कुमार और अभिनव मिश्र मौजूद रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp