Ranchi : झारखंड की सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के निर्णय से राज्य के सभी जिलों के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 203 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से 245 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट BPHU की स्थापना की जाएगी.
इस पहल को स्वास्थ्य व्यवस्था में संरचनात्मक सुधार और जमीनी स्तर पर बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट को ब्लॉक स्तर पर एक विकेंद्रीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाई के रूप में विकसित किया गया है. इसका उद्देश्य क्लिनिकल सेवाओं और सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है.
BPHU ब्लॉक स्तर पर रोग निगरानी, स्वास्थ्य योजना निर्माण, आपातकालीन तैयारी और समन्वित सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया का प्रमुख केंद्र होगा.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि BPHU की स्थापना झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है.
उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर ब्लॉक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं, समय पर जांच, सटीक डाटा और त्वरित स्वास्थ्य प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है, ताकि किसी भी बीमारी या महामारी पर समय रहते नियंत्रण किया जा सके. विशेष रूप से आदिवासी, दूरदराज और वंचित क्षेत्रों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.
प्रत्येक BPHU में एक मौजूदा सेवा प्रदाय संस्थान जैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल या ब्लॉक पीएचसी को शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही एक ब्लॉक पब्लिक हेल्थ प्रयोगशाला और एक ब्लॉक हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम सेल की स्थापना की जाएगी.
इन इकाइयों के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर सभी प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी और विभिन्न बीमारियों व महामारियों का अध्ययन किया जाएगा.
BPHU की स्थापना का मुख्य उद्देश्य ब्लॉक क्षेत्र की जनसंख्या के स्वास्थ्य की सुरक्षा और उन्नयन करना है. इससे ब्लॉक स्तर पर विकेंद्रीकृत योजना, स्वास्थ्य जोखिमों की समय पर पहचान और प्रमाण आधारित त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी. इसके लिए सरकार द्वारा एपिडेमियोलॉजिस्ट और पब्लिक हेल्थ प्रोफेशनल्स की नियुक्ति की जा रही है.
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन और 15वें वित्त आयोग के तहत स्थापित की जा रही 245 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट्स से झारखंड को एक मजबूत, लचीली और जन केंद्रित सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की ठोस नींव मिलेगी.
यह पहल विशेष रूप से आदिवासी, दूरस्थ और वंचित क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगी और राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने का कार्य करेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment