Search

चाईबासा: एक दिवसीय किसान मेला व कृषि प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, मंत्री,सांसद ने की शिरकत

Chakradharpur: पश्चिमी सिंहभूम जिला के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट प्लस टू जिला उच्च विद्यालय-चाईबासा  मैदान में बुधवार को राज्य के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सौजन्य से जिला स्तरीय एकदिवसीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

 
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में  झारखंड के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री दीपक बिरुवा, बतौर विशिष्ट अतिथि सिंहभूम सांसद जोबा माझी सहित मंझगांव विधायक निरल पूर्ति, मनोहरपुर विधायक जगत माझी, उपायुक्त चंदन कुमार, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष कुमार शामिल हुए.

Uploaded Image


मेले का उद्घाटन अतिथियों ने दीप जलाकर कर शुभारंभ किया. वहीं समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि, हमारा देश मुख्य रूप से कृषि आधारित है और हमारा जिला पश्चिमी सिंहभूम भी कृषि एवं वनोपज आधारित क्षेत्र है. उन्होंने कहा कि राज्य अंतर्गत किसानों को संबल बनाने के लिए झारखंड सरकार कृत संकल्पित है और इसी उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु कृषि विभाग के द्वारा आज जिला स्तरीय कृषि मेला का आयोजन किया गया है.


सांसद जोबा माझी ने कहा कि कृषि विभाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष कृषि मेला का आयोजन कर किसानों को जागरूक किया जाता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा राज्य के किसानों को उन्नत किसान, कर्जविहीन किसान और मुनाफा कमाने वाले किसान के रूप में परिवर्तित करने का निरंतर कार्य किया जा रहा है.


मेले में कई स्टॉल भी लगाए गए थे. अतिथियों ने स्टॉलों का निरीक्षण किया और तारीफ की. वहीं मेले में भूमि संरक्षण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत बड़ा ट्रैक्टर एवं अन्य सहायक कृषि यंत्र एवं 90% सरकारी अनुदान पर पंपसेट वितरण किया गया. 

 साथ ही मत्स्य विपणन योजना के तहत मछली परिवहन के लिए चारपहिया भारवाहक वाहन का भी वितरण किया गया. इसके अलावा किसान कार्ड सहित तकरीबन 60 लाख रुपए राशि की विभिन्न परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इस मौके पर कृषि, भूमि संरक्षण विभाग के पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी सहित किसान मौजूद रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp