Ranchi : ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान इन दिनों बदला-बदला से दिख रहा है. यहां पर विश्व आदिवासी दिवस को लेकर काफी तैयारी चल रही है. भव्य पंडाल बनाए जा रहे है. 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा. 32 जनजातिय समाज के लोग अपनी भाषा, संस्कृति को प्रस्तुति देगें.
नये स्टेज पर होगा परफॉर्मेंस
लंबे समय तक भव्य स्टेज पर बैठे राजनीतिक पार्टियों के नेताओं, सामाजिक कार्यकार्ताओं, बुद्धिजीवी समेत अन्य चेहरे दिख जाते थे, लेकिन इस बार यह स्टेज पर नही दिखेगें. क्योंकि जो स्टेज बनाए गए थे. लोगों का चेहरा साफ-साफ दूर से भी दिख जाता था.
अब स्टेज में बैठे लोगों का चेहरा दिखना मुश्किल हो सकता है. क्योंकि इस भव्य एव ऊंची स्टेज पूरी तरह से मैदान बन चुका है. इसे तोड़ दिया गया है. इसके बदले में आदिवासी दिवस पर अस्थायी स्टेज बनाए जायेंगे. इस पर मुख्य अतिथि, वीआईपी, नेता को बैठाने के लिए अलग से स्टेज बनाए जाएंगे.
उमड़ेगी हजारों की भीड़
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मेला का आयोजन होगा. इसमें रंग बिरंगे आदिवासी समाज से जुडे खाद्य सामग्री. पारंपरिक वेशभूषा. नये स्टॉल लगाए जायेंगे. इसके अलावा अलग-अलग महिला समूह द्वारा बनाएं गए झारखंडी परंपरा की अनूठी वस्तुएं भी देखने को मिलेंगी.
Leave a Comment