Search

लातेहार का रहने वाला कुख्यात अपराधी का पटना में एनकाउंटर, लॉरेंस बिश्नोई व राहुल सिंह गैंग से था जुड़ा

Lagatar Desk :  बिहार की राजधानी पटना के बाहरी इलाके में गुरुवार की सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें लातेहार का एक अपराधी के घायल होने की खबर है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान लातेहार के चंदवा निवासी परमानंद यादव के रूप में हुई है.

 

लातेहार पुलिस ने कुछ महीने पहले ही उसके घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की थी और उसके गिरफ्तारी के लिए लगातार जुटी हुई थी, जिस वजह से वो बिहार फरार हो था. पुलिस के अनुसार, परमानंद का संबंध कुख्यात राहुल सिंह गिरोह से है, जिसका सीधा कनेक्शन अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बताया जा रहा है.

 

 

एनएच-83 पर फिल्मी अंदाज में मुठभेड़

घटना पटना-गया-डोभी मुख्य मार्ग (NH-83) पर लालाबीगहा थाना क्षेत्र के पास की है. गुरुवार सुबह जब मसौढ़ी थाना पुलिस नियमित गश्त और वाहनों की जांच कर रही थी, तभी एक संदिग्ध बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया.

 

पुलिस को देखते ही अपराधी ने भागने की कोशिश की. जब पुलिस टीम ने उसका पीछा किया, तो अपराधी ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक गोली अपराधी के दाहिने पैर में लगी.

 

गोली लगते ही वह असंतुलित होकर बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने घायल परमानंद यादव के पास से एक 9 एमएम की पिस्टल बरामद की है.

 

परमानंद यादव पर हत्या, लूट और रंगदारी के दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि वह पहले विदेश यात्रा भी कर चुका है. पुलिस अब उसके अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय संपर्कों की पड़ताल कर रही है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp