Bokaro : कोयला फैक्ट्री की मालकिन और उनके बेटे पर जानलेवा हमला हुआ है. नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट क्षेत्र में अपराधियों ने उनकी कार पर ताड़तोड़ फायरिंग की है. पर गनीमत रही कि इस हमले में मां-बेटे बाल-बाल बच गए. लेकिन दोनों गहरे सदमे और भय में हैं.
फैक्ट्री से घर जाते समय हुआ हमला
जानकारी के अनुसार, पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत रामा हरिया स्थित मां जगदंबा कोल फैक्ट्री की मालकिन शिव कुमारी और उनके पुत्र डॉ. शिवम कुमार बुधवार की देर रात फैक्ट्री से काम निपटाकर अपनी मारुति सियाज कार (संख्या-JH 09AT 7328) से घर के लिए निकले थे.
जैसे ही उनकी कार पिलपिलो कटहरडीह स्थित गोदोनाला के पास पहुंची, दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया. डॉ. शिवम ने खतरे को भांपते हुए कार की रफ्तार बढ़ा दी और वहां से भागने की कोशिश की.
इसके बाद अपराधियों ने उनकी कार पर पीछे से फायरिंग करनी शुरू कर दी. हमलावरों ने दो गोलियां चलाईं, जो कार के पिछले हिस्से में लगीं. गोली कार की बॉडी को छेदते हुए आर-पार हो गई. गनीमत रही कि कार में सवार मां और बेटे को गोली नहीं लगी और वे सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहे.
मां-बेटे सीधे पहुंचे थाना
घटना के तुरंत बाद डॉ. शिवम अपनी कार तेजी से चलाते हुए बोकारो थर्मल थाना पहुंचे और वहां मौजूद इंस्पेक्टर पिंकू कुमार यादव को पूरी घटना की जानकारी दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी तत्काल दोनों को सुरक्षा घेरे में लेकर डीवीसी अस्पताल पहुंचे. मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को सुरक्षित बताया.
इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पेंक नारायणपुर व बोकारो थर्मल पुलिस आपसी तालमेल से छापेमारी कर रही है. अभी तक हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस इसे रंजिश या रंगदारी से जोड़कर भी देख रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment