Ranchi : गोस्सनर कॉलेज के मास कम्युनिकेशन एवं वीडियो प्रोडक्शन विभाग में ग्रेटडिज़ाइन समूह के सहयोग से एक विशेष प्लेसमेंट सत्र का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मेरा टीवी के डायरेक्टर कुमार विशाल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे.
प्लेसमेंट सत्र के दौरान कुमार विशाल ने विद्यार्थियों को ग्रेटडिज़ाइन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं तथा टीवी चैनल और मीडिया इंडस्ट्री में करियर की व्यापक संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने मीडिया क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव, रचनात्मक सोच और तकनीकी दक्षता की आवश्यकता पर विशेष बल दिया.
इस अवसर पर उनके द्वारा निर्मित विभिन्न प्रतिष्ठित डॉक्यूमेंट्रीज़-केपीएमजी (KPMG), यूनिसेफ (UNICEF), जेम–जुस्को एजुकेशन मिशन फाउंडेशन, रीच फॉर इंडिया एवं क्रॉस (Kross)-का भी प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसे विद्यार्थियों ने काफी सराहा.
कुमार विशाल ने सत्र के दौरान बताया कि स्क्रिप्ट राइटिंग और डायरेक्शन जैसे क्षेत्रों में दक्षता हासिल कर विद्यार्थी मीडिया जगत में अपने करियर को उज्ज्वल बना सकते हैं. प्लेसमेंट सत्र के माध्यम से छात्रों को प्लेसमेंट प्रक्रिया, चयन मानदंड एवं कार्य अनुभव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त हुईं.इस कार्यक्रम में मास कम्युनिकेशन विभाग के प्रो. अनुज कुमार, प्रो. संतोष कुमार सहित विभाग के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment