Dhanbad : धनबाद मंडल के रेल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और टिकट बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से रेलवे ने एक महत्वपूर्ण पहल की है. रेलवे द्वारा पीआरएस (आरक्षण) काउंटरों पर तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ओटीपी आधारित सत्यापन प्रणाली लागू की जा रही है. यह नई व्यवस्था आज से पहले चरण में 100 ट्रेनों में शुरू की जा रही है.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य तत्काल टिकटों की बुकिंग में सक्रिय दलालों, फर्जी आईडी और अवैध बुकिंग पर प्रभावी रोक लगाना है. अब पीआरएस काउंटर से तत्काल टिकट बुक कराने के दौरान यात्री के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. ओटीपी के सफल सत्यापन के बाद ही टिकट जारी किया जाएगा.
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट बुकिंग के समय सही और सक्रिय मोबाइल नंबर अवश्य दें, ताकि ओटीपी सत्यापन में किसी प्रकार की असुविधा न हो.
ओटीपी सत्यापन प्रणाली में शामिल प्रमुख ट्रेनें
- - 12321 हावड़ा – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस
- - 18611 रांची – बनारस एक्सप्रेस
- - 13403 रांची – भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस
- - 18624 हटिया – हरिद्वार एक्सप्रेस
- - 13329 धनबाद – पटना गंगा-दामोदर एक्सप्रेस
- - 13330 पटना – धनबाद गंगा-दामोदर एक्सप्रेस
- - 18623 इस्लामपुर – हटिया एक्सप्रेस
- - 18626 हटिया – ऋषिकेश एक्सप्रेस
यात्रियों को होंगे ये फायदे
- - तत्काल टिकटों में दलालों की मनमानी पर लगेगी रोक
- - असली यात्रियों को मिलेगा तत्काल टिकट
- - टिकट बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी
- - धोखाधड़ी और फर्जी बुकिंग की संभावना कम होगी
रेलवे का मानना है कि यह नई व्यवस्था यात्रियों के हित में एक अहम कदम साबित होगी और भविष्य में इसे और अधिक ट्रेनों में लागू किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment