Search

धनबाद : पेट्रोल पंप मालिक के बेटे को लगी गोली, हालत गंभीर, दुर्गापुर रेफर

  • कई एंगल से जांच में जुटी पुलिस

Dhanbad :   निरसा थाना क्षेत्र के देवियाना गेट एनएच-19 के दिल्ली लेन स्थित मां उमा शक्ति फिलिंग पाइंट में देर रात पेट्रोल पंप मालिक व पत्थर कारोबारी राणा प्रताप सिंह के पुत्र सौरभ सिंह को गोली लगी है. घटना के बाद पंप परिसर में हड़कंप मच गया. घायल सौरभ सिंह को पंप के कर्मी व दोस्त आनन-फानन में असर्फी अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि गोली उनके कंधे में लगी है.

 

घटना की सूचना मिलते ही निरसा थाना की पुलिस और एसडीपीओ रजत मानिक बाखला घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. घटना के संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी.  जांच के दौरान पुलिस ने पेट्रोल पंप के पीछे चहारदीवारी से घिरे एक सुनसान स्थान से आधा दर्जन बीयर की बोतलें, चिप्स के पैकेट और एक गोली का खोखा बरामद किया गया है. प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि घटना खाने-पीने के दौरान फायरिंग हुई होगी. हालांकि गोली किस परिस्थिति में चली और किसने चलाई इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है.

 

एसडीपीओ ने बताया कि यह भी जानकारी सामने आई है कि घायल युवक के पास लाइसेंसी पिस्टल है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोली लाइसेंसी हथियार से चली है या किसी दूसरे ने फायरिंग की है. पुलिस पेट्रोल पंप परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाल रही है, ताकि घटना के समय वहां मौजूद लोगों की पहचान और तलाश की जा सके. फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम को लेकर छानबीन में जुटी हुई है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp